Short hindi moral story-पत्थर की कीमत(cost of stone):एक शहर में एक बहुत बड़ा हीरो का व्यापारी रहता था जो हीरो का विशेषज्ञ माना जाता था।कुछ समय बाद वह बीमार पड़ने के कारण उसकी अल्प आयु में ही मृत्यु हो गयी।अपने पीछे वह अपना बेटा और अपनी पत्नी छोड़ गया।
अब उस व्यपारी की पत्नी अपने बेठे का पालन पोषण करके उसको पालने लगी।जब बेटा बड़ा हुआ तो माँ ने बेटे से कहा “बेटा मरने से पहले तुम्हारे पिताजी यह पत्थर छोड़ गए थे।तुम मार्केट में जाओ और इस पत्थर की कीमत पता करके आवो और ध्यान रहे की तुम्हे इसकी केवल कीमत पता करनी है बेचना नहीं है।”

अब वह युवक वो पत्थर लेकर मार्किट की और निकल पड़ा।वह सबसे पहले एक सब्ज़ी वाली के दुकान पर गया और जा कर बोला “अम्मा,आप यह पत्थर की जगह मुझे क्या दे सकती है?”
सब्जी वाली ने कहा “देना ही है तो मुझे यह दो लौकी के बदले दे दो,यह पत्थर मुझे तोलने के काम आ जायेगा।”
फिर वह युवक आगे बढ़ गया औऱ उसको चलते चलते एक दुकानदार दिखायी दिया और उसके पास जा कर उस पत्थर की कीमत जाननी चाही।
दुकानदार बोला “इसके बदले में तुम्हे 1000 रुपए दे सकता हु अगर तुम्हे मंजूर है तो दे दो।”
फिर वह बिना कुछ बोले आगे की और बढ़ गया।कुछ ही दूर चलते उसको एक सुनार की दुकान दिखयी दी।वह उसके पास गया।सुना बोला “में तुम्हे इसके बदले 20 हज़ार रुपये दे सकता हूँ।”
इसके बाद वह एक बड़े हीरे के व्यपारी के पास गया औऱ उस हीरे के व्यपारी ने उसे उसके बदले 1 लाख रुपये देने की बात की।
फिर वह अंत में वह शहर के सबसे बड़े हीरो के विशेषज्ञ के पास पंहुचा और बोला “श्रीमान, यह कोनसा पत्थर है? कृपया इस पत्थर की कीमत बताने का कष्ट करे।”
उस विशेषज्ञ ने उस पत्थर का ध्यान से निरक्षण किया और उस युवक की तरफ आश्चर्य से देखे हुए बोला “यह पत्थर तुम्हे कहा से मिला?यह तो अमूल्य हिरा है।यह हीरा करोड़ो देकर भी मिलना मुश्किल है।”
मित्रो,गहरई से सोचा जाये तो ऐसा ही मूल्यवान हीरा हमारा जीवन भी है।यह अलग बात है कि हम में से बहुत लोग इश्कि कीमत नही जानते।और उस सब्जी बेचने वाली महिला की तरह मामूली समझकर उसके तुच्छ कामो में लगा देते है।दोस्तों आपकी कीमत कई लोग उस सब्जी वाली महिला की तरह कम आंकते है और दूसरों के कहने से आप खुदकी काबिलियत से भरोसा तोड़ देते है।असल में हीरे की कीमत वह हीरो का जोहार ही बता सकता है।इसलिए दोस्तों किसी भी व्यक्ति को कम मत आके।हर इंसान के अंदर अपनी एक खासियत होती है जो हर कोई नहीं देख सकता।
visit our Youtube Channel
Also read This Srories:
दोस्तों अगर आपके पास भी प्रेरनादायी कोई कहानी है जो लगो के लिए useful हो सकती है तो हमें वह कहानी ईमेल करे हम आपके फोटो और नाम क साथ हम यहाँ पब्लिश करेंगे.अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसे भी हमे send करे हम आपकी वेबसाइट को भी यहाँ पब्लिश करेंगे.और अगर आपकी कहानी लोगो क लिए उपयोगी रही तो हमारी तरफ से आपको पुरस्कार भी दिया जायेगा.
हमारा ईमेल है:contact@imsstories.com
Short hindi moral story-पत्थर की कीमत
If you want to learn making WordPress website step by step or developing website like our website than visit this website click here